गेल्या कित्येक दिवसांपासून अवैध वाळू वाहतुकीबाबत सामाजीक कार्यकर्ता तथा माहिती अधिकार कार्यकर्ता दिपककुमार गुप्ता यांनी प्रशासनात आवाज उचलला आहे. या माध्यमातून दिपक कुमार गुप्ता सध्या चर्चेत आहेत. आज त्यांच्यावर खंडणीचा गुन्हा दाखल झाल्याचे वृत्त प्रसारीत झाले आहे. या बाबत त्यांनी केलेला खुलासा त्यांच्याच शब्दात पुढील प्रमाणे
*चोरों की उल्टी बोम्ब*
पिछले कई दिनों से अवैध वालू वाहतूक के संदर्भ में अधिकारियों की और वालू चोरों की तक्रार कर रहा था जिससे अवैध कमाई करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों की तथा वालू चोरी करने वाले वालूमाफ़िया की दिक्कतें बढ़ रही थी उन्होंने कई माध्यम से मुझे पैसे लेने और बैठक करने के लिए संदेश भेजे पर मेरे मना करने पर दिनाँक 17 जून को मुझे जिल्हाधिकारी कार्यालय में रोकने की कोशिश की तथा मेरे ना रुकने पर मेरा शिवाजीनगर तक पीछा किया तथा मेरा रास्ता रोककर धमकी दी तथा उसकी वीडियो क्लिप भी बनाई जिसकी मैंने दिनाँक 18 मा. पोलिस महासंचालक से पोलिस बन्दोबस की मांग की इसके बाद फिर 19 जून को मेरे एक परिचित अनीस पांडे ने कॉल करके मुझे बताया की विट्ठल पाटिल ने फोन करके मुझे फिर धमकी दी है जिससे मामले की गंभीरता को समझते और अपनी सुरक्षा के लिए मेंने 19 जून को जलगाँव शहर पोलिस स्टेशन में धमकी की FIR कराई जिसके बाद अपने आपको फसते देख वालू चोर विठल पाटिल ने 19 ता को रात को सामाजिक व माहिती अधिकार कार्यकर्ता दीपककुमार गुप्ता पर खंडनी मांगने का झूठी FIR करने की बात दीपककुमार गुप्ता को सोशल मीडिया के माध्यम से समझी है जो FIR दर्ज की है उसमें लगाए गए आरोपों का जवाब वालूमाफ़िया ने खुद वाइरल की हुई वीडियो क्लिप के 5.25 से 5.50 के बीच में है मोगली नामक व्यक्ति कह रहा है की “दीपक भाऊ आप निष्पाप आदमी है हम आपको कुछ नहीं कह सकते है तुम्हारा कोई 2 न. का धंधा नहीं है” और खोटी तक्रारदार विठ्ठल पाटिल भी खुद कह रहा है की ” तुम अच्छे काम करते है”
मुझे मेरे ऊपर खोटा गुनाह दाखिल होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक सम्पर्क मुझसे कोई भी शासकीय विभाग ने नहीं किया है ।
दीपककुमार गुप्ता
दिनाँक 20 जून 20
समय शाम 4 बजकर 13 मिनिट